2 Karan Ganesh chturthi kyo manaya jata hai?
कहा जाता है कि महाभारत को महेश वेद व्यास द्वारा पूछने के बाद गणेश ने लिखा था।
क्योंकि वह बहुत तेजी से लिख सकता है। लेकिन गणेश जी ने एक शर्त रखी थी कि वे लिखेंगे लेकिन बिना किसी रुकावट के , अगर वेद व्यास पाठ बंद कर देंगे, तो वह लिखना बंद कर देंगे। इसी बात पर वेद व्यास जी ने भी एक शर्त रखा की बिना समझे वो नही लिखेंगें, वेद व्यास के द्वारा बोले गए पद्य थोड़े कठिन होते जिसको समझने में गणेश जी को समय लग जाता था इसी बीच मे महर्षि व्यास आराम कर लेते थे। उस समय गर्मी और घर्षण के कारण कलम टूट गई थी तब गणेश जी ने अपना एक दांत तोड़ दिया और शेष महाभारत लिख दिया।
इसके बाद मिट्टी की मूर्ति विसर्जित की जाती है और इसके बाद गणेशजी कैलाश पर्वत पर पार्वती और शिव के पास लौट आए
।
Thanks for reading.Comment if you like this, suggestions are welcomed.