Quest

Wednesday, July 22, 2020

चन्द्र कवच || Chandra Kavacham

चन्द्र कवच || Chandra Kavacham


चन्द्र कवच। Chandra kavach

श्रीचंद्रकवचस्तोत्रमंत्रस्य गौतम ऋषिः I अनुष्टुप् छंदः Iचंद्रो देवता I चन्द्रप्रीत्यर्थं जपे विनियोगः Iसमं चतुर्भुजं वन्दे केयूरमुकुटोज्ज्वलम् Iवासुदेवस्य नयनं शंकरस्य च भूषणम् II १ I।एवं ध्यात्वा जपेन्नित्यं शशिनः कवचं शुभम् Iशशी पातु शिरोदेशं भालं पातु कलानिधिः II २ IIचक्षुषी चन्द्रमाः पातु श्रुती पातु निशापतिः Iप्राणं क्षपाकरः पातु मुखं कुमुदबांधवः II ३ IIपातु कण्ठं च मे सोमः स्कंधौ जैवा तृकस्तथा Iकरौ सुधाकरः पातु वक्षः पातु निशाकरः II ४ II हृदयं पातु मे चंद्रो नाभिं शंकरभूषणः Iमध्यं पातु सुरश्रेष्ठः कटिं पातु सुधाकरः II ५ IIऊरू तारापतिः पातु मृगांको जानुनी सदा Iअब्धिजः पातु मे जंघे पातु पादौ विधुः सदा II ६ IIसर्वाण्यन्यानि चांगानि पातु चन्द्रोSखिलं वपुः Iएतद्धि कवचं दिव्यं भुक्ति मुक्ति प्रदायकम् IIयः पठेच्छरुणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवेत् II ७ IIII इति श्रीब्रह्मयामले चंद्रकवचं संपूर्णम् II



चन्द्र कवच के 9 फायदे / लाभ || चन्द्र कवचम / 9 अविश्वनीय फायदे या लाभ . नियमित रूप से चंद्र कवच का पथ करने से लाभ

  1. चंद्र ग्रह के खराब होने पर चंद्रग्रह कवचम का पाठ भी जातक के लिए लाभदायक होता है।

  2. यदि आप अपने जीवन में चंद्र ग्रह से किसी भी तरह के नुकसान या बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं, तो चंद्र कवचम् पढ़ने से निश्चित रूप से आपके जीवन में सुधार होगा।

  3. यदि चंद्र ग्रह की महादशा और मूड आपके लिए विपरीत है, तो चंद्र कवचम् पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

  4. यदि कुंडली में चंद्र ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा है, तो भी रोज चंद्र कवचराम का पाठ करने से केतु ग्रह शांत हो सकता है।

  5. चंद्र देव की दैनिक पूजा में चंद्र कवचराम का पाठ करने से श्री चंद्र देव की कृपा बनी रहती है।

  6.  चंद्र ग्रह की कुंडली में लोग कमजोर स्थिति से प्रभावित होते हैं या पाप ग्रह से पीड़ित होते हैं, तो चंद्र केवाराम का नियमित रूप से पढ़ने से आपको लाभ हो सकता है।

  7. यदि आपके जीवन में चंद्र ग्रह से संबंधित कोई बीमारी या बीमारी है, तो उस समय चंद्र कवच का पाठ करना चाहिए।

  8. कुंडली के अनुसार, यदि चंद्र ग्रह मारकेश है और चंद्र ग्रह आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है, तो चंद्र कवचम का पाठ करने से आपको बहुत लाभ हो सकता है

  9. प्रतिदिन चन्द्र ग्रह कवचम का पाठ करने से चंद्र दोष को मजबूत किया जा सकता है।


Thanks for reading.Comment if you like this, suggestions are welcomed.

No comments:

Post a Comment

Thanks for visit. Please do comment if you want article on specific subject.