Quest

Thursday, April 23, 2020

Best result on Google search #Laxmi ji ki aarti

आरती श्री लक्ष्मी जी की

 जैसा कि हम सब जानते है, धन की देवी लक्ष्मी जी है। इनकी पूजा अक्षय तृतीया और दीपावली के दिन विशेषतः की जाती है।गणेश जी की साथ ही सदैव लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिसका विशेष लाभ मिलता है।इन्हें  प्रसन्न करने के लिए 

Laxmi ji ki aarti

Laxmi ji GIF

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता 
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु धाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

उमा, रमा, ब्राह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

दुर्गा रुप निरन्जनी, सुख सम्पत्ति दाता.
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता…

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

जिस घर में तुम रहती, सब सद गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नही घबराता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता.
खान - पान का वैभव, सब तुमसे आता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

शुभ - गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नही पाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...

महालक्ष्मी जी की आरती. जो कोई जन गाता.
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता...



ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु धाता. •
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता.

No comments:

Post a Comment

Thanks for visit. Please do comment if you want article on specific subject.